खेल

वनडे में इंग्लैंड की अब तक की सबसे बड़ी हार, 399 के सामने 170 रन ही बना सकी टीम

मुंबई -आईसीसी पुरुष विश्‍व कप 2023 में शनिवार को खेले गये दूसरे मैच में यहां वानखेड़े स्‍टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्‍लैंड को 229 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में इंग्‍लैंड की सबसे बड़ी हार है।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला इंग्‍लैंड को महंगा पड़ा। प्‍लेयर ऑफ द मैच हेनरिक क्लासेन के शानदार शतक और मार्को जेनसन, रीजा हेंड्रिक्स तथा रासी वान डेर डुसेन के शानदार अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 399 रनों का विशाल स्‍कोर खड़ा कर दिया।

चार सौ रन के लक्ष्‍य की पीछा करने उतरे इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज दबाव का सामना नहीं कर सके और पूरी टीम 22 ओवर में नौ विकेट पर 170 रन ही बना सकी। आखिरी बल्‍लेबाज रीस टॉप्‍ली चोटिल होने की वजह से मैदान में नहीं उतर सके। दक्षिण अफ्रीका की पारी में सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर उनके बायें हाथ की उंगली में चोट लग गई थी।

बारहवें ओवर में 67 के स्‍कोर पर इंग्‍लैंड की आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी। उसके पहले चार में से तीन बल्‍लेबाज – डेविड मलान, जो रूट और बेन स्‍टोक्‍स – दहाई के स्‍कोर तक भी नहीं पहुंच सके।

खबरें और भी हैं...